भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पता / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:12, 27 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

जो पूछे जा रहे
वो सवाल लावारिस हैं

और नाजायज होते हैं
लावारिस बच्चों के मां-बाप

मजबूरियों की फाकाकशी करते हुए
रोटी का स्वाद लेना
चांद में बैठी बुढिया नानी की कहानी
जितना सरल नहीं होता

सरल यह भी नहीं होता
कि भीख मांगते बच्चों को दुत्कारा जाए
घर से कहीं छोटा है मन आजकल
भंवों पर चढ़ बैठी शंकाएं
पैरों की रफ्तार बढाती हैं
पीठ देर तक सनसनाती रहती है
दूर तक पीछा करती बद्दुआओं से
कान बजता है ठनठन

मंदिर के बाहर कतार में बैठे लोग
प्रतीक्षा करते हैं
मंदिर के अन्दर के कातर संभ्रांत याचकों की
एक लेकर भरता है
दिन का पेट
एक देकर भरता है
रातों की आंखें

खोज रही हूं कुछ पते
लापता इंसानियत के
जहां गर्त में बैठा हुआ
मेरा भी मन है।