भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जायज सवाल / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:13, 27 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

अपनी दांयीं कनपटी पर
सटाकर इल्जामों की लोडेड बंदूक
सोचना...

अवसर कौन से आए थे
जिसे वाद बना दिया गया

कुछ जायज ख्याल थे
जायज सवालों की तरह

वास्ता ज़िन्दगी से
आंसू भर कभी नहीं हुआ
ये और बात रही
हंसने पर ऊंगलियां उठीं
और रोने पर तालियां

जो हुआ वह अजीब नहीं था बिल्कुल
अवसर के ठेंगे से
ट्रिगर दबाती हूं
निशाने पर रखकर वाद
नजदीकी फडफ़ड़ा उठती है
गोलियों की आवाज से
चिडिय़ों की तरह
चल पड़े हैं लोग अब
पांव में पहनकर
जूतियां समय की
फूंकती हैं धूआं
आग आग वजूद की

प्रेम सबसे जायज जरूरत होते हुए भी
एक नाजायज ख्याल है।