भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इज़्ज़तपुरम्-59 / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:17, 18 सितम्बर 2017 के समय का अवतरण

कैसी है
अम्मीजान

कहने को तो
औलाद की तरह पाले
पर , हकीकत में हैं वो
भेड़-बकरियों की तरह

कसाइयों को
खुदा बराबर तरजीह दे

विक्रय-कला में उस्ताद
आँख-नाक-कान
कपोल-केश-ग्रीवा
दन्त-अधर-छाती
कमर-पेट-पेड़ू
नितम्ब-पाँव –उँगली

अंग-अंग की
खूबियाँ बड़ी
बारीकी से बताये