भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इज़्ज़तपुरम्-73 / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:32, 18 सितम्बर 2017 के समय का अवतरण

प्रेम की हो पराकाष्ठा
वासना की नहीं
सदाचार का हो ओर छोर
व्यभिचार का नहीं

प्यास की हो तृप्ति
तृष्णा की नहीं
यह भेदमंत्र नहीं
सीढ़ी है अर्थ की

कोई कारोबार
इतना न सिद्धहस्त हो
इतना न हंगामेदार
हींग लगे न फिटकरी
रंग हो चोखा

एक छोटी खटिया पर
खड़ी उद्योग-कम्पनी हो

भयमुक्त मौज करेा
विज्ञान बहुत आगे है
पानी घहरा कर बरसें
अँखुआ एक न फूटे