भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रजातंत्र / जया पाठक श्रीनिवासन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:40, 13 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

कई देवताओं के होते हैं
दो से अधिक हाथ
स्वभाविक है
कार्य कुशलता बढ़ जाती होगी
किन्तु एक से अधिक सर होना
नहीं समझ आता
एक ही देह को नियंत्रित करने के लिए
चार चार दिमाग !!
ज़रूर होती होगी उनमे भी
देह पर वर्चस्व के लिए जटिल होड़
कैसे तब
चुनती होगी बेचारी देह
उनमें
अपने लिए योग्य नायक
क्या देवताओं की देह
झेल पाती होगी
प्रजातंत्र की विडम्बना ?