भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक पुरातन प्रेम गीत / जया पाठक श्रीनिवासन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:40, 13 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

तुम्हे क्या लगता है
सभ्यता कहाँ से शुरू हुई
जब उसने खेत में हल चलाना शुरू किया
या जब उसने घर बनाया
या फिर तब
जब उसने पहली बार
देखा एक स्त्री को
उसकी सम्पूर्णता में
 
उसके जूड़े में एक चंपा का फूल सजाना चाहा
और महुए की गंध से
भर देना चाहा उसके होठों के चषक को
उसके उरोजों पर रख देनी चाही
अपने देह की सारी विह्वलता
और कमर पर
एक पूरी नदी का आलोड़न
उसके पुष्ट नितंबों को थाम
उसने महसूस किया
पृथ्वी के गर्म अलाव को
 
वह खड़ी रही
पैर के अंगूठे से
अपने ही देह की धरती कुरेदती
कि अकस्मात् वह आसमान बन गया
जाने कितने युग बीते
साँसों के आरोह अवरोह में
उस धरती ने पलाश की सौंधी गर्म उँगलियों से
अपने आसमान को बांधे रखा
आसमान ने भिगोये रखा
धरती को अपने आवेगों के सावन में
 
और क्षितिज तक
फ़ैल गयी
उनके उगाये हुए कनक की लहर
हाँ !
सभ्यता वही से शुरू हुई