भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"साहस करो मनुज, भेदो चक्रव्यूह / सुरेश चंद्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चंद्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

16:39, 19 अक्टूबर 2017 का अवतरण

परिस्थिति के श्रम का
पारितोषिक लेते जाओ
मनुज

तुम राजा थे
हो जाओगे सम्राट
पुनश्च युद्ध जीतकर

पर अभी के लिये
तुम पद्दच्युत हो
अपने सिंहासन से

प्रतिष्ठा, प्रेम, परिमय
एक बार का पुरस्कार हैं
छूटे जो, आजीवन तिरस्कार

तुम्हे समझना चाहिए कि तुम
समझे जाओगे समयनुसार

परखे जाओगे तदानुसार

क्या है अब तक के जीवन का
तादात्म्य, अरे धिक्कार !!

तुम विश्वास खो चुके हो
और हार चुके हो अधिकार
समय तुम्हे क्या देगा भी अब
क्षतिपूर्ति या प्रतिकार ??

उठो, चल दो
त्वरित गति दें तुम्हे,
तुम्हारे मन, मस्तिष्क, हृदय,तार-तार

साहस करो मनुज
भेदो चक्रव्यूह, यही सार, यही सार, यही सार !!