भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आगत सुनहरी भोर से धुले हुए एक नए सवेरे तक / सुरेश चंद्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चंद्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:46, 20 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

मैं सौंप देना चाहता हूँ
मेरे इन नेत्रों में समाहित
एक समूचे दिन का कोलाहल
समस्त पीड़ा, भय, आशंकाएँ

अपने अंदर के संबल की भुजाओं को
मैं पुकारना चाहता हूँ देह के किवाड़ों के पीछे
खड़े उस साहसी को, जो तनिक ना झाँकने दे
अपनी सहजात दुर्बलता को, खीसें निपोरते हुए

मैं ढूँढता हूँ, निद्रा का निडर निरापद
कोमल स्वप्नों का आलिंगन

आगत सुनहरी भोर से धुले हुए एक नए सवेरे तक.