भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे हर मुस्कुराता हुआ शख़्स खुदा लगता है / राकेश पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:35, 20 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

मुझे हर मुस्कुराता हुआ शख़्स खुदा लगता है
ये कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है

तिमिर के धुंध को मिटाने की एक कोशिश भर है मुस्कुराने को कहना

जब ख़ुद से कहा मुस्कुराना
तो आँसुओं से भरे थे हम

जब फूलों से कहा मुस्कुराना
तो उदास मौसम सामने खड़ा था

बच्चों से मुझे कुछ भी कहना नही पड़ा
उन सभी बच्चों के चेहरे पर ईश्वर ही मुस्कुरा रहे थे.