भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमने स्त्री पर सबसे अच्छी कविताएँ मुखौटे पहनकर लिखीं / राकेश पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

18:40, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण

हमने स्त्री पर सबसे अच्छी कविताएँ मुखौटे पहनकर लिखीं
हमने सबसे ज़्यादा त्रियाचरित्र इन मुखौटों में रहकर रचा
हमने सर्वाधिक कविताएँ स्त्रियों के सौंदर्य पर लिख छल रचा

जब रात अपनी योनि में लोरियाँ इकट्ठा करती थी
तब हमने प्रेम करते हुए प्रेम कविताएँ लिखीं
तब भोर के सिलबट्टे पर कितनी ही देह पीस दी गयी थी
उसी रात माथे पर पसीने की चुहल, एक कोख में स्खलित हुई थी
हाथों में फड़फड़ाते तितलियों के कितने पंख तोड़े थे हमने
तब भी सृजन की कोख के नाम पर कविता पाठ कर रहे थे हम

स्त्रियाँ कविता नही सुनना चाहती
स्त्रियाँ कविता लिखना चाहती हैं
स्त्रियाँ मुखौटे पहनना नही चाहती...
स्त्रियाँ मुखौटे उतारना चाहती हैं
पुरुषों के अंदर भी योनि का दाक्षागृह निसृत करना चाहती है स्त्री उसी छल और मुखौटे के साथ.