भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आजकल / जया पाठक श्रीनिवासन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:20, 21 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

आजकल बचपन से प्रश्न नहीं सूझते
बारिश कहाँ से होती है
आसमान कहाँ तक है
या पतंग किसी बादल पर क्यों नहीं अटक जाती
आजकल हम वयस्क हैं
हमे सिर्फ उत्तर की चेष्टा रहती है
किसी तरह सबकुछ निबटा दें
सबके मुँह में अपनी बात ठूंस दें
सबको चुप करा दें
लेकिन परेशानी यह है
कि सभी वयस्क हो चुके हैं
सबको उत्तर ही सूझते हैं
प्रश्न नहीं
कोई कुछ पूछता नहीं
सब उत्तर ही देना चाहते हैं
सब दूसरों का मुँह अपने जवाबों से
ठूंस देना चाहते हैं
इसलिए हम सब
प्रश्नों के बगैर
खोखले बेमतलब जवाब मुँह में भरकर
होठों को आपस में चिपकाए
घूम रहे हैं
जैसे पान की गिल्लौरी मुँह में दबा
कोई कोना खोजता चलता हो
पिक थूकने के लिए.