भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रचना / रामनरेश पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:43, 25 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

एक बहुत ही छोटी सीलन भरी कोठरी में
अचानक धूप का फ़ैल जाना
बहुत वर्षों से यूँ ही पड़ी डाली में
बौर का आ जाना
ऊसर खेत में
आंखुओं का सहसा उग आना
ओसर गाय का
अचानक रंभाने लगना
फिर किसी उन्मृदा का
अन्तःसत्त्वा हो जाना
चाँद का उग आना
गीत का फूटना या
झरनों की हँसी का फूटना
इस बात का पता है कि
कहीं न कहीं कोई चिंगारी है
अस्तित्व का प्रमाण देती हुई
कुछ लोग हैं जिन्हें
इस चिंगारी को नकारने की
आदत हुआ करती है, और वे
सूरज की ओर से आँखें फेरते होते हैं
और यह चिंगारी
अनगिनत चिंगारियों में
उगती है और ऊपर की ओर बढ़ जाती है
लपट बन जाती है--
सभ्यता की गति की लपट
फूल, फल, नृत्य-गीत, अन्न-धन से
कोई भौगोलिक आकार पूर्ण हो जाता है
इतिहास और दर्शन बन जाता है और
यह लपट शिखा बनती है
मनुष्य के ललाट पर चेतावनी
विकास का एक और चरण
पूरा हो सकता है इतिहास का