"नजरों में मधुमास तुम्हारी / धीरज श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:06, 14 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण
नजरों में मधुमास तुम्हारी क्यों न लहकते गीत मेरे!
पंछी बन ये मन उड़ता जब क्यों न चहकते गीत मेरे!
प्रतिदिन छत पर साँझ उतरकर
रूप सँवारा करती है!
और नहाती जा सागर में
बदन उघारा करती है!
बाल खोल फिर मुस्काती जब क्यों न बहकते गीत मेरे!
पंक्षी बन ये मन उड़ता जब क्यों न चहकते गीत मेरे!
दिखता है अब मुझे चाँद पर
सदा तुम्हारा ही साया!
तप्त तुम्हारी साँसों ने ही
सूरज को है दहकाया!
छुआ अधर से जब तुमने तो क्यों न दहकते गीत मेरे!
पंक्षी बन ये मन उड़ता जब क्यों न चहकते गीत मेरे!
शब्द शब्द न्यौछावर तुम पर
यही सर्जना जीवन है!
शिल्प गढ़ा है प्रिये तुम्ही ने
भाव तुम्हारा यौवन है!
चंदन-सी जब याद तुम्हारी क्यों न महकते गीत मेरे!
पंक्षी बन ये मन उड़ता जब क्यों न चहकते गीत मेरे!