भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पार्क में अकेला खड़ा / तेजी ग्रोवर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |अनुवादक= |संग्रह=अन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:52, 20 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण
पार्क में अकेला खड़ा लोहे की तारों का बना एक ख़ाली
हाथी है। बस चार पत्ते हैं उसकी देह पर जो उसके पाँव
के रस्ते ऊपर चढ़ रहे हैं। यही एक दृश्य है जो मेरे अजन्मे
शिशुओं की तरह मेरे पीछे-पीछे घूमता है। मेरी हर बात
में उस पर चढ़ते चार पत्ते हिला करते हैं। अलावा इसके,
उसकी ख़ाली देह से तार-तार हुआ बेहद नीला आसमान
है। बस यही आसमान मुझे आसमान लगता है, और तो
बिलकुल भी नहीं। जो परिन्दे इस आसमान की तारों के
भीतर उड़ पाते हैं, वही परिन्दे लगते हैं, और तो बिलकुल
भी नहीं।