भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अन्ततः वे सब / रुस्तम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:35, 26 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण
अन्ततः वे सब तुम्हें छोड़कर चले जाते थे
और तुम कहते थे :
अन्ततः
उन सब द्वारा
मुझे छोड़कर
चले जाना ही
यहाँ का नियम है।
यह नियम मुझे मान्य है।
अन्ततः उन सब द्वारा मुझे छोड़कर
चले जाने पर
मेरा मनन ही है मेरा।
यह मनन मुझे मान्य है।