भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुलस कर करेंगे स्‍वागत / महाप्रकाश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महाप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:48, 28 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

प्राय: हर दिन अहले सुबह
निर्भीक निद्वंद्व मैंनाओं का एक झुंड
हमारे घर-आंगन में
उतर आता है कोलाहल करता हुआ
घाघ अफसर की तरह
मुआयना करता है चारोओर
चक्‍कर पर चक्‍कर काटता है
और अंत में ढूंढ निकालता है
अन्‍न का कोई टुकडा
आंगन में दुबका कोई कीडा
फिर उसे देर तक खाता है
और बेधडक उड जाता है
वे सब फिर आएंगे
फिर करेंगे पूरा कर्मकांड
हमारे सामने ही
अकड कर चलेंगे
और विवश हम
हुलस कर उनका स्‍वागत करेंगे।