भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लौट आएं हरजाई बालम / दीपक शर्मा 'दीप'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:14, 23 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण
लौट आएं हरजाई बालम
रजनी है दुखदाई बालम
ऐसा भी क्या गुस्सा-वुस्सा
झगड़ा और लड़ाई बालम!
निगल गयी है प्रीत-पुरानी!
सौतन की अँगड़ाई बालम?
हर पल अश्क़ बहें हैं इनसे
जम गइ देखो काई, बालम!
इक जोगन की घोर तपस्या
किस पापन ने खाई बालम?
जो कहते थे आजा रनिया
मैं कहती, बस आई बालम!
पगली कहते थे ना मुझको!
मैं सच-मुच पगलाई बालम..
बेहोशी से ज्यों ही निकली
चीख़ चीख़ चिल्लाई, बालम..
बाक़ी सारा कुछ अब दीग़र
अव्वल अब तनहाई बालम!