भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वादा तो कर रहे हो निभाओगे कब इसे / दीपक शर्मा 'दीप'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:54, 23 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण


वादा तो कर रहे हो निभाओगे कब इसे
यानी के तोड़-ताड़ के जाओगे कब इसे?

रहता है आजकल तो बड़े मौज में ये दिल
बोलो के बोल भी दो सताओगे कब इसे?

हँसती है इक उम्मीद उछलती है रात-दिन
गोया,पटक-पटक के रुलाओगे कब इसे?

रोती ही जा रही है ख़लिश बैठ कर के दूर
मुझको रुला-रुला के हँसाओगे कब इसे?

देखो के मुँह फुला के कशमकश ख़मोश है
अरमाने-दिल जला के मनाओगे कब इसे?