भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उम्र तमाम / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
<Poem>
 
<Poem>
  
22
+
23
 
डरी–डरी आँखों में
 
डरी–डरी आँखों में
 
तिरते अनगिन आँसू
 
तिरते अनगिन आँसू
 
इनको पोंछो
 
इनको पोंछो
 
वरना जग जल जाएगा ।
 
वरना जग जल जाएगा ।
23
+
24
 
उम्र तमाम
 
उम्र तमाम
 
कर दी हमने
 
कर दी हमने
 
रेतीले रिश्तों के नाम ।
 
रेतीले रिश्तों के नाम ।
24
+
25
 
औरत की कथा
 
औरत की कथा
 
हर आँगन में
 
हर आँगन में
 
तुलसी चौरे–सी
 
तुलसी चौरे–सी
 
सींची  जाती रही व्यथा ।
 
सींची  जाती रही व्यथा ।
25
+
26
 
स्मृति तुम्हारी-
 
स्मृति तुम्हारी-
 
हवा जैसे भोर की
 
हवा जैसे भोर की
 
अनछुई , कुँआरी ।
 
अनछुई , कुँआरी ।
26
+
27
 
माना कि
 
माना कि
 
झुलस  जाएँगे हम,
 
झुलस  जाएँगे हम,
 
फिर भी सूरज को
 
फिर भी सूरज को
 
धरती पर लाएँगे हम ।
 
धरती पर लाएँगे हम ।
27
+
28
 
पलकों पे लरजते मोती
 
पलकों पे लरजते मोती
 
गिरने नहीं देना,
 
गिरने नहीं देना,
पंक्ति 40: पंक्ति 40:
 
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
 
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
 
इस जनम के वास्ते !
 
इस जनम के वास्ते !
28
+
29
 
जिसने पाया,वह भरमाया
 
जिसने पाया,वह भरमाया
 
जिसने खोया,वह तो रोया
 
जिसने खोया,वह तो रोया

18:21, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण


23
डरी–डरी आँखों में
तिरते अनगिन आँसू
इनको पोंछो
वरना जग जल जाएगा ।
24
उम्र तमाम
कर दी हमने
रेतीले रिश्तों के नाम ।
25
औरत की कथा
हर आँगन में
तुलसी चौरे–सी
सींची जाती रही व्यथा ।
26
स्मृति तुम्हारी-
हवा जैसे भोर की
अनछुई , कुँआरी ।
27
माना कि
झुलस जाएँगे हम,
फिर भी सूरज को
धरती पर लाएँगे हम ।
28
पलकों पे लरजते मोती
गिरने नहीं देना,
धूल में मिलेंगे
किसके काम आएँगे !
लाओ मैं अँजुरी में भर लूँगा
आचमन कर लूँगा
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
इस जनम के वास्ते !
29
जिसने पाया,वह भरमाया
जिसने खोया,वह तो रोया
पाना-खोना,यही है जीवन
आँसू से होता है तर्पण ।