भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उम्र तमाम / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
<Poem>
 
<Poem>
  
22
+
23
 
डरी–डरी आँखों में
 
डरी–डरी आँखों में
 
तिरते अनगिन आँसू
 
तिरते अनगिन आँसू
 
इनको पोंछो
 
इनको पोंछो
 
वरना जग जल जाएगा ।
 
वरना जग जल जाएगा ।
23
+
24
 
उम्र तमाम
 
उम्र तमाम
 
कर दी हमने
 
कर दी हमने
 
रेतीले रिश्तों के नाम ।
 
रेतीले रिश्तों के नाम ।
24
+
25
 
औरत की कथा
 
औरत की कथा
 
हर आँगन में
 
हर आँगन में
 
तुलसी चौरे–सी
 
तुलसी चौरे–सी
 
सींची  जाती रही व्यथा ।
 
सींची  जाती रही व्यथा ।
25
+
26
 
स्मृति तुम्हारी-
 
स्मृति तुम्हारी-
 
हवा जैसे भोर की
 
हवा जैसे भोर की
 
अनछुई , कुँआरी ।
 
अनछुई , कुँआरी ।
26
+
27
 
माना कि
 
माना कि
 
झुलस  जाएँगे हम,
 
झुलस  जाएँगे हम,
 
फिर भी सूरज को
 
फिर भी सूरज को
 
धरती पर लाएँगे हम ।
 
धरती पर लाएँगे हम ।
27
+
28
 
पलकों पे लरजते मोती
 
पलकों पे लरजते मोती
 
गिरने नहीं देना,
 
गिरने नहीं देना,
पंक्ति 40: पंक्ति 40:
 
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
 
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
 
इस जनम के वास्ते !
 
इस जनम के वास्ते !
28
+
29
 
जिसने पाया,वह भरमाया
 
जिसने पाया,वह भरमाया
 
जिसने खोया,वह तो रोया
 
जिसने खोया,वह तो रोया

18:21, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


23
डरी–डरी आँखों में
तिरते अनगिन आँसू
इनको पोंछो
वरना जग जल जाएगा ।
24
उम्र तमाम
कर दी हमने
रेतीले रिश्तों के नाम ।
25
औरत की कथा
हर आँगन में
तुलसी चौरे–सी
सींची जाती रही व्यथा ।
26
स्मृति तुम्हारी-
हवा जैसे भोर की
अनछुई , कुँआरी ।
27
माना कि
झुलस जाएँगे हम,
फिर भी सूरज को
धरती पर लाएँगे हम ।
28
पलकों पे लरजते मोती
गिरने नहीं देना,
धूल में मिलेंगे
किसके काम आएँगे !
लाओ मैं अँजुरी में भर लूँगा
आचमन कर लूँगा
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
इस जनम के वास्ते !
29
जिसने पाया,वह भरमाया
जिसने खोया,वह तो रोया
पाना-खोना,यही है जीवन
आँसू से होता है तर्पण ।