कुछ लजाती, कुछ मुस्काती, शीतल-उज्ज्वल मन में,
हंसी हँसी छलकती मुख उसके, लाली सफलता की जीवन में।
पहले बोली थी मुझसे आऊँगी न अब तेरे द्वारे,
ना मीठी चंचल बातें, तुम्हारे अतिरिक्त न कोई प्रतीक्षा।
मैंने तुम्हंे तुम्हें मना ही लिया अब तुम्हें जाने न दूँगी,
चले न जाना तुम फिर से, कल्पनाओं आशाओं मेरी।
हृद्यभाव हृदय -भाव सेतु बाँधे काल पर, रुक-रुक कर,चली आ रहीं हैं मेरी कल्पनाएकल्पनाएँ, मेरी आशाएँ।
लड़खड़ाती किंतु संभलती सँभलती हुई मंथर-मंथर
चली आ रहीं हैं मेरी कल्पनाएँ, मेरी आशाएँ।
</poem>