भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामवचन घर पर आया / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} {{KKCatNavgeet}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=
+
|रचनाकार=राहुल शिवाय
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=

21:01, 23 फ़रवरी 2018 का अवतरण

वित्त बजट का हाल पूछने
रामवचन घर पर आया है

बाबूजी सूखा आया था
क्या उसकी खातिर राहत है?
कर माफी की बात चली थी
हुआ पास बिल या दिक्कत है
शायद कुछ मिलने वाला है
उसे किसी ने बतलाया है

बाबूजी एल. पी. जी. वाला
सुना सिलेंडर मुफ़्त मिलेगा
है चुनाव सर पर इस खातिर
कुछ मालिक हम सब को देगा
कुछ बातों को समझ रहा है
पर अब भी कुछ भरमाया है

बाबूजी हम समझ गए हैं
नहीं मिला फिर कुछ गरीब को
खाली वोट गिरा सकते हैं
और कोस सकते नसीब को
मैंने उसको ढाढ़स देकर
सब हल होगा समझाया है

रचनाकाल-02 फरवरी 2018