भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ तेरी यादों के आगे / मानोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मानोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:32, 25 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण

मां तेरी यादों के आगे
जग के सारे बंधन झूठे|

जिस उँगली को हाथों थामे
जीवन पथ पर चलना सीखा,
प्राण ऋणी हैं, जिस अमृत के
उस अमृत बिन जीवन फीका,
याद नहीं करने को कहते
बंधु- बांधव, हित में मेरे,
किन्तु भूलकर हर्ष मनाऊँ
इस से अच्छा जीवन छूटे।

बहुत कठिन है सूखे मरुथल
में पानी बिन प्यासे चलना,
मरीचिका से आस लगाये
अपने को ही खुद से छलना,
मेरा हृदय बना है तेरी
स्मृतियों से सज्जित इक आंगन,
जैसे चौबारा तुलसी का
पूजा का यह क्रम ना टूटे

मां तेरी यादों के आगे
जग के सारे बंधन झूठे।