भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नदियाँ / आलोक धन्वा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = आलोक धन्वा }} इछामती और मेघना महानंदा रावी और झेलम ग...)
(कोई अंतर नहीं)

02:34, 3 जुलाई 2008 का अवतरण

इछामती और मेघना

महानंदा

रावी और झेलम

गंगा गोदावरी

नर्मदा और घाघरा

नाम लेते हुए भी तकलीफ़ होती है


उनसे उतनी ही मुलाक़ात होती है

जितनी वे रास्ते में आ जाती हैं


और उस समय भी दिमाग कितना कम

पास जा पाता है

दिमाग तो भरा रहता है

लुटेरों के बाज़ार के शोर से।