भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वक़्त आ गया दुःस्वप्नों के सच होने का / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:41, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

वक़्त आ गया दुःस्वप्नों के सच होने का।
जागो साथी समय नहीं है ये सोने का।

बेहद मेहनतकश हैं पूँजी के सेवक अब,
जागो वरना वक़्त न पाओगे रोने का।

मज़्लूमों की ख़ातिर लड़े न पूँजी से यदि,
अर्थ क्या रहा हम सब के इंसाँ होने का।

अपने पापों का प्रायश्चित करते हम भी,
ठेका अगर न देते गंगा को धोने का।

‘सज्जन’ की मत मानो पढ़ लो भगत सिंह को,
समय आ गया फिर से बंदूकें बोने का।