भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रक्षक स्वयं हो चोर तो लोहा उठाइए / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:44, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

रक्षक स्वयं हो चोर तो लोहा उठाइए।
सूरज करे न भोर तो लोहा उठाइए।

साहब की आय ठीक हो भत्ते भी ठीक हों,
फिर भी हों घूसखोर तो लोहा उठाइए।

देने में ढील कोई बुराई नहीं मगर,
काटे जो हाथ डोर तो लोहा उठाइए।

जिनको चुना है आपने उन्नति के वासिते,
करते हों सिर्फ़ शोर तो लोहा उठाइए।

हड़ताल, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, जुलूस तक,
कोई चले न ज़ोर तो लोहा उठाइए।