भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तो नेता हूँ जो मिल जाए जिधर, खा जाऊँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:46, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

मैं तो नेता हूँ जो मिल जाए जिधर, खा जाऊँ।
हज़्म हो जाएगा विष भी मैं अगर खा जाऊँ।

कैसा दफ़्तर है यहाँ भूख तो मिटती ही नहीं,
खा के पुल और सड़क मन है नहर खा जाऊँ।

इसमें जीरो हैं बहुत फंड मिला जो मुझको,
कौन जानेगा जो दो एक सिफ़र खा जाऊँ।

भूख लगती है तो मैं सोच नहीं पाता कुछ,
चाहे फुटपाथ मिले या के गटर, खा जाऊँ।

इस मुई भूख से कोई तो बचा ले मुझको,
इस से पहले कि मैं ये शम्स-ओ-क़मर खा जाऊँ।