भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमी की ज़िन्दगी है दफ़्तरों के हाथ में / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:49, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

आदमी की ज़िन्दगी है दफ़्तरों के हाथ में।
और दफ़्तर जा फँसे हैं अजगरों के हाथ में।

आइना जब से लगा है पत्थरों के हाथ में।
प्रश्न सारे खेलते हैं उत्तरों के हाथ में।

जोड़ लूँ रिश्तों के धागे रब मुझे भी बख़्श दे,
वो कला तूने जो दी है बुनकरों के हाथ में।

छोड़िये कपड़े, बदन पर बच न पायेगी त्वचा,
उस्तरा हमने दिया है बंदरों के हाथ में।

ख़ून पीना है ज़रूरत मैं तो ये भी मान लूँ,
पर हज़ारों वायरस हैं मच्छरों के हाथ में।

काट दो जो हैं असहमत शोर है चारों तरफ,
आदमी अब आ गया है ख़ंजरों के हाथ में।