भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुस्न का दरिया जब आया पेशानी पर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:47, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

हुस्न का दरिया जब आया पेशानी पर।
सीख लिया हमने भी चलना पानी पर।

नहीं रुकेगा निर्मोही, मालूम उसे,
फिर भी दीपक रखती बहते पानी पर।

दुनिया तो शैतान इन्हें भी कहती है,
सोच रहा हूँ बच्चों की शैतानी पर।

जब देखो तब अपनी उम्र लगा देती,
गुस्सा आता है माँ की मनमानी पर।

छोड़ो अब रोटी के टुकड़े का लालच,
टूट पड़ो मिल-जुल कर चूहेदानी पर।

अन्धों को साहब दुत्कारा करते हैं,
दया उन्हें आती है कुतिया कानी पर।