भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गर्म और नाज़ुक बाँहों में खो जाएँगे / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:48, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

गर्म और नाज़ुक बाँहों में खो जाएँगे।
इक दिन गोरी लपटों के सँग सो जाएँगे।

द्वार किसी के बिना बुलाए क्यूँ जाएँ हम,
जब यम का न्योता आएगा तो जाएँगे।

कई पीढ़ियाँ इसके मीठे फल खाएँगी,
बीज मुहब्बत के गर हम तुम बो जाएँगे।

चमक दिखाने की ज़ल्दी है अंगारों को,
अब ये तेज़ी से जलकर गुम हो जाएँगे।
 
काम हमारा है गति के ख़तरे बतलाना,
जिनको जल्दी जाना ही है, वो जाएँगे।