भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेज़ चलना चाहता है तो अकेला चल / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:59, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

तेज़ चलना चाहता है तो अकेला चल।
दूर जाना चाहता तो ले के मेला चल।

काँच का घर बन चुका है, सूर्य चढ़ने दे,
साँप ख़ुद मर जाएँगें, तू फेंक ढेला, चल।

ज़िन्दगी अनजान राहों से गुज़रती है,
एक भटकेगा यक़ीनन हो दुकेला चल।

चल रही आकाशगंगा चल रहे तारे,
चल रहा जग तू भी अपना ले झमेला, चल।

खा के मीठा हर जगह से आ रहा है तू,
स्वस्थ रहना है तुझे तो खा करेला चल।