"मुक्तक / कविता भट्ट" के अवतरणों में अंतर
पंक्ति 23: | पंक्ति 23: | ||
मनुज बनकर दानवों की ओ वकालत करने वालों ! | मनुज बनकर दानवों की ओ वकालत करने वालों ! | ||
मेरे भरतू का बचपन, पिता का दुलार लौटा दो॥''' | मेरे भरतू का बचपन, पिता का दुलार लौटा दो॥''' | ||
+ | 4 | ||
+ | '''सूखा खेत बरसती बदली हूँ मैं''' | ||
+ | आसुरी शक्तियों पर बिजली हूँ मैं । | ||
+ | निकलने तो दीजिए मुझे नीड़ से | ||
+ | ये मत पूछना कि क्यों मचली हूँ मैं ॥ | ||
+ | 5 | ||
+ | '''फूल -पाँखुरी भी हूँ , तितली हूँ मैं''' | ||
+ | उमड़े तूफ़ानों से निकली हूँ मैं । | ||
+ | असीम अम्बर में लहराने तो दो | ||
+ | ये कभी मत कहना कि पगली हूँ मै॥ | ||
+ | 6 | ||
+ | '''गिरी , हौसलों से सँभली हूँ मैं''' | ||
+ | तभी तो यहाँ तक निकली हूँ मैं । | ||
+ | शिखर पर पताका फहराने दो | ||
+ | अभी तो बस घर से चली हूँ मैं ॥ | ||
<poem> | <poem> | ||
''' | ''' |
07:14, 16 मई 2018 का अवतरण
1
रेत को मुट्ठी में भर करके हम फिसलने नहीं देते ।
वक्त कितना भी हो मुश्किल ,खुद को बदलने नहीं देते॥
डराएँगे क्या अँधेरे अपनी बुरी निगाहों से हमें ।
फ़ख्र तारों पर है जो उजालों को ढलने नहीं देते ॥
2
बर्फीली कंच रातों में, जब लिहाफों में मचलते हो ।
चाय की मीठी चुस्कियाँ लेते हुए ज़हर उगलते हो ।
जब सिन्दूर सरहद पर खड़ा होता है अडिग पर्वत-सा
तब तुम गद्दारों के लिए कैंडिल मार्च पर निकलते हो ॥
3
सिसकती सर्द रातों का मेरा सिंगार लौटा दो।
बूढ़े माँ-पिताजी की वो करुण मनुहार लौटा दो ॥
मनुज बनकर दानवों की ओ वकालत करने वालों !
मेरे भरतू का बचपन, पिता का दुलार लौटा दो॥
4
सूखा खेत बरसती बदली हूँ मैं
आसुरी शक्तियों पर बिजली हूँ मैं ।
निकलने तो दीजिए मुझे नीड़ से
ये मत पूछना कि क्यों मचली हूँ मैं ॥
5
फूल -पाँखुरी भी हूँ , तितली हूँ मैं
उमड़े तूफ़ानों से निकली हूँ मैं ।
असीम अम्बर में लहराने तो दो
ये कभी मत कहना कि पगली हूँ मै॥
6
गिरी , हौसलों से सँभली हूँ मैं
तभी तो यहाँ तक निकली हूँ मैं ।
शिखर पर पताका फहराने दो
अभी तो बस घर से चली हूँ मैं ॥