भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रोज़ कहता है मुझे चल दश्त में / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> रोज़ कह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:38, 21 जून 2018 के समय का अवतरण
रोज़ कहता है मुझे चल दश्त में
ले न जाए दिल ये पागल दश्त में
दर्ज होनी है नई आमद कोई
हो रही है ख़ूब हलचल दश्त में
एक मैं हूँ एक हैं मजनूं मियाँ
हो गए दो लोग टोटल दश्त में
इश्क़ में अपने अधूरा पन जो था
हो गया आ के मुकम्मल दश्त में
रात भर आवारगी करते रहे
एक मैं इक चाँद पागल दश्त में