भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीत / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: इक सितारा टिमटिमाता रहा सारी रात वो सुलाता रहा और जगाता रहा पहलू में कभ...)
(कोई अंतर नहीं)

08:48, 21 जुलाई 2008 का अवतरण

इक सितारा टिमटिमाता रहा सारी रात

वो सुलाता रहा और जगाता रहा

पहलू में कभी, कभी आसमान पर

वह उनींदे की लोरी सुनाता रहा।


इक ...


रूप उसका समझ में क्‍या आए कभी

रोशनी उसकी पल में आये-जाये कभी

खुशबू उसकी और उसके पैरहन

सपनों से नींद में आता जाता रहा।


इक ...


रंग उसका और उसकी आवाज क्‍या

लाऊं आखर में मैं उसके अंदाज क्‍या

रू-ब-रू उसके आंख खुलती नहीं

भोर तक उस पे नजरें टिकाता रहा।


इक ...


पलकों पे शबनम की बूंदें हैं अब

और रंगत फलक की श्‍वेताभ है

सूर्य आएगा इनको भी ले जाएगा

मानी क्‍या मैं रोता या गाता रहा।


इक ...


{1998- फैज के लिए }