भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम याद न आएँगे(माहिया) /रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('Category:हाइकु <poem> 42 अब तक दु:ख झेला है छोड़ नहीं जाना मन न...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
[[Category:हाइकु]]
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
 +
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
 
42
 
42
 
अब तक दु:ख झेला है
 
अब तक दु:ख झेला है
पंक्ति 50: पंक्ति 53:
 
पर इतना बोलो-
 
पर इतना बोलो-
 
तुमको कब पाएँगे ?
 
तुमको कब पाएँगे ?
<poem>
+
</poem>

08:57, 10 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

42
अब तक दु:ख झेला है
छोड़ नहीं जाना
मन निपट अकेला है ।
43
यूँ मीत अनेक रहे
मन को जो समझे
बस तुम ही एक रहे ।
44
हम याद न आएँगे
जिस दिन खोजोगे
फिर मिल ना पाएँगे ।
45
तुम हमसे दूर हुए
जितने सपने थे
सब चकनाचूर हुए ।
46
उनको सन्ताप हुआ
अनजाने हमसे
लगता था पाप हुआ ।
47
बस्ती में देर हुई
पथ है अनजाना
उम्मीदें ढेर हुई ।
48
हमको सब छोड़ गए
रुकता कौन यहाँ !
तुम नाता तोड़ गए ।
49
आवाज़ नहीं सुनते
यार हुए बहरे
अब अवगुण ही गुनते ।
50
घर-द्वार सभी छूटा
सपनों-सा पाला
संसार यहाँ लूटा ।
51
आँखों में आ घिरता
चन्दा -सा माथा
अब सपनों में तिरता ।
52
भावों में पलते हो
बस्ती के दीपक !
रजनी भर जलते हो ।
53
सागर तर जाएँगे
पर इतना बोलो-
तुमको कब पाएँगे ?