भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेगाना-वार हम से यगाना बदल गया / मेला राम 'वफ़ा'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेला राम 'वफ़ा' |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=मेला राम 'वफ़ा'
 
|रचनाकार=मेला राम 'वफ़ा'
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=संगे-मील  
+
|संग्रह=संगे-मील / मेला राम 'वफ़ा'
 
}}
 
}}
 
  {{KKCatGhazal}}
 
  {{KKCatGhazal}}

11:11, 12 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

बेगाना-वार हम से यगाना बदल गया
कैसी चली हवा कि ज़माना बदल गया

आँखें भी देखती हैं ज़माने के रंग-ढंग
दिल भी समझ रहा है ज़माना बदल गया

बदला न था ज़माना अगर तुम न बदले थे
जब तुम बदल गए तो ज़माना बदल गया

उन को दिलाईं याद जब अगली इनायतें
वो भी ये कह उठे कि ज़माना बदल गया

बस एक ऐ 'वफ़ा' मिरे मिटने की देर थी
मुझ को मिटा चुका तो ज़माना बदल गया।