भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तिरे आँगन में है जो पेड़ फूलों से लदा होगा / शोभा कुक्कल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभा कुक्कल |अनुवादक= |संग्रह=रहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:14, 22 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

तिरे आँगन में है जो पेड़ फूलों से लदा होगा
तिरे घर का जो रस्ता है बड़ा ही ख़ुशनुमा होगा

गवारा कब मुझे होगा किसी एहसास का ढोना
है क़र्ज़ा इस जनम का इस जनम में ही अदा होगा

न जाने कब मिरे भारत में वो सरकार आएगी
कि जिस सरकार के हाथों ग़रीबों का भला होगा

वो लम्हे ज़िंदगी के जो तिरे हम-राह गुज़रे हैं
उन्हीं की याद से जीवन बड़ा ज़ाइक़ा होगा

जो दर्द-ए-दिल अता करता है सब को उस से पूछेंगे
दवा-ए-दर्द-ए-दिल भी कोई आख़िर बेचता होगा

चराग़-ए-दिल जला रक्खा था आब-ओ-ताब से हम ने
हवा-ए-ग़म चली होगी तभी तो ये बुझा होगा।