भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुदाल की जगह / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:35, 23 जुलाई 2008 के समय का अवतरण

सायबर सिटी की व्यस्ततम सड़क पर

भटकता बढ़ा जा रहा था श्रमिक जोड़ा

आगे पुरुष के कन्धे पर

नुकीली, वज़नी, पठारी खंती थी

पीछे स्त्री के सिर पर

छोटी-सी पगड़ी के ऊपर

टिकी थी

स्वतन्त्र कुदाल


कला दीर्घाओं में

स्त्रियों के सर पर

कलात्मकता से टिके मटके देख

आँखें विस्फारित हो जाती थीं मेरी


पर कितना सहज था वह दृश्य

अब केदारनाथ सिंह मिलें

तो शायद मैं उन्हें बता सकूँ

कि कुदाल की सही जगह

ड्राइंगरूम में नहीं

एक गतिशील सर पर होती है।