भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्‍या गोडसे रामायण (मानस) पढता था / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह= }} {{KKCatK​​ avita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:07, 31 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

{{KKCatK​​ avita}}

आपने ये डंबल क्‍यों रखे हैं

जी, फिटनेस के लिए

कितने वजनी हैं ये
इनसे तो किसी को
चोट पहुंचायी जा सकती है

मुगदर क्‍याें नहीं रखते
गदा भी रख सकते हैं
क्‍या आपको देश से, धर्म से प्‍यार नहीं

फिटनेस के लिए योगा कीजिए
अपने मोदी जी भी करते हैं

मोदी जी तो ब्रह्मचारी हैं

इसमें क्‍या बुराई है

पर हिंदूराज के लिए
ज्‍यादा बच्‍चे भी तो चाहिए

बच्‍चे वाले भी
ब्रहमचारी हो सकते हैं
गांधी जी को देखिए
बच्‍चों के बाद आजीवन
ब्रहृमचारी रहे

आप इतनी किताबें क्‍यों पढते हैं
अरे, आप तो गोडसे को भी पढते हैं

जी, एक हत्‍यारे के मानस को जानने के लिए

क्‍या,
गोडसे रामायण (मानस) पढता था
तभी तो वैसा सज्‍जन था
पहले पांव छुए
फिर सीने पर गोली दागी

पांव छूकर मारने की तो पवित्र परंपरा है
पांडवों ने भी द्रोण के पांव छुए थे तीरों से
फिर युधिष्ठिर ने 'अश्‍वत्‍थामा हतो...' किया था।