भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुझ से वो दूर हैं तो क्या ग़म है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:46, 26 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
मुझसे वह दूर हैं तो क्या ग़म है
उनकी तस्वीर दिल में हर दम है
उफ़ रे तक़दीर क्या ये आलम है
दर्द जीने को भी बहुत कम है
आपकी बेरुखी ने मार दिया
ज़िन्दगी का चराग़ मद्धम है
ज़िंदा रहने की आरज़ू भी नहीं
जाने क्या बात ज़ीस्त में कम है
उनके वादा का वक़्त आ पहुंचा
वो नहीं आये चश्म पुरनम है
मेरा बचना मुहाल है यारो
मेरे जीने की आस अब कम है
दिल पे है नाज़ मुझको ऐ अंजान
राज़दां है मेरा ये हमदम है।