भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम ने हर एक गाम पे सदमा नया दिया / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:01, 26 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
तुमने हर इक गाम पे सदमा नया दिया
दिल को फ़िराक़ जान को कहरे बना दिया
जिसने हमारी याद को दिल से मिटा दिया
हमने उसी की याद में दिल को मिटा दिया
अब आप इसको शौक़ से कदमों से रोंदिये
हमने हुजूर आपको दिल दे दिया, दिया
उस रौशनी से राह चिरागां नहीं हुई
जिस रौशनी के वास्ते दिल को जला दिया
सदमे हैं सद हज़ार मेरी जान के लिए
बुझता नहीं है फिर भी मेरी ज़ीस्त का दिया
हम हो गये हैं बेख़ुदी में खुद से बेख़बर
ये क्या निगाहे-नाज़ ने हमको पिला दिया।