भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो मेरे हौसलों को आज़माना चाहता है / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:39, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

वो मेरे हौसलों को आज़माना चाहता है
परों में बांध कर पत्थर उड़ाना चाहता है

मुझे पहचानने से कर दिया इंकार उसने
पुराना आईना चेहरा पुराना चाहता है

तुझे इस बात पर कुछ ग़ौर फ़र्माना ही होगा
कि तुझ से हर कोई दामन छुड़ाना चाहता है

जिसे मैंने ही सिखलाया था गिनती लिखना-पढ़ना
पहाड़े वो मुझे उल्टे पढ़ाना चाहता है

अजब शय है ‘अजय अज्ञात’ इस दुनिया में तू भी
लिए आँखों में आँसू मुस्कुराना चाहता है