भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम से तो कभी ऐसी, शाइरी नहीं होती / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:45, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

हम से तो कभी ऐसी, शाइरी नहीं होती
जिस में कुछ नयापन या, पुख़्तगी नहीं होती

उँगलियों या होठों का, दोष कुछ रहा होगा
बांसुरी कभी यारो, बेसुरी नहीं होती

लोग यूँ ही जलते हैं, दूसरों की ख़ुशियों से
हम से तो यूँ ही बेजा, ख़ुदकुशी नहीं होती

काश चाहने वाला, इक हमें मिला होता
ज़िंदगी से फिर ऐसी, बेरुख़ी नहीं होती

लोग यूँ ही भरती के, क़ाफ़िये मिलाते हैं
हम से तो ग़ज़ल से यूँ दिल्लगी नहीं होती