भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यक ब यक दिन में ये कैसा घुप अँधेरा हो गया / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:38, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

यक ब यक दिन में ये कैसा घुप अँधेरा हो गया
कैसे ओझल सूर्य का सारा उजाला हो गया

हर दिशा में तन गई है गर्द की चादर यहाँ
आँधियों से आसमां का रंग मैला हो गया

पल रहे हैं सब के मन में अनगिनत दूषित विचार
किस क़दर अब आदमी का मन विषैला हो गया

अब नहीं बाक़ी है हिम्मत मुझ में इसको ढोने की
कुछ जि़यादा भारी चिंताओं का थैला हो गया

उड़ गई है नींद आँखों से मेरे ‘अज्ञात’ फिर
फिर से कोई ख़्वाब इन आँखों में पैदा हो गया