भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़िंदगी का गीत गाना सीख लो / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:48, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

ज़िंदगी का गीत गाना सीख लो
ग़म में भी तुम मुस्कुराना सीख लो

स्वप्न सब साकार होंगे एक दिन
ख़्वाब पलकों पर सजाना सीख लो

भूल कर निज हित को यारो एक पल
काम औरों के भी आना सीख लो

लांघ कर तुम नफ़रतों की खाईयां
पुल मुहब्बत के बनाना सीख लो

बस दिखावे को मिलाना हाथ क्या
दिल से अपना दिल मिलाना सीख लो