भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"किसी रोज़ हम भी सँवर कर तो देखें / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:38, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
किसी रोज़ हम भी सँवर कर तो देखें
गुलों सा कभी हम निखर कर तो देखें
बिखर कर भी हो रौशनी चार जानिब
सितारों के जैसा बिखर कर तो देखें
हमें उस का दीदार होगा यक़ीनन
कभी ध्यान में हम उतर कर तो देखें
हिला कर जो रख दे ज़मीं आस्माँ को
कभी इस तरह आह भर कर तो देखें
बिछाई हैं रस्ते में कलियाँ किसी ने
कभी आप इधर से गुज़र कर तो देखें
ये हर रोज़ मरना कुछ अच्छा नहीं है
वतन पर किसी रोज़ मर कर तो देखें