भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुछ इस तरह वह मेरी ज़िन्दगी में आया था / वसीम बरेलवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वसीम बरेलवी |अनुवादक= |संग्रह=मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:39, 2 अक्टूबर 2018 के समय का अवतरण

कुछ इस तरह वो मेरी ज़िन्दगी में आया था
कि मेरा होते हुए भी बस एक साया था

हवा के उड़ने की धुन ने यह दिन दिखाया था
उड़ान मेरी थी लेकिन सफ़र पराया था

यह कौन राह दिखाकर चला गया मुझको
मैं ज़िन्दगी में भला किसके काम आया था

मैं अपने वादे पे क़ायम न रह सका वरना
वह थोड़ी दूर ही जाकर तो लौट आया था

न अब वह घर है, न उस घर के लोग चांद 'वसीम'
न जाने उसने कहां से मुझे चुराया था