भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारे बारे में सोचते हुए / विनय सौरभ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= ​विनय सौरभ​ |संग्रह= }} {{KKCatK avita}} <poem> तु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 29: पंक्ति 29:
 
साइकिलें नहीं थीं !
 
साइकिलें नहीं थीं !
  
वे मुझे वह बेहद शिद्दत से याद आईं
+
वे मुझे बेहद शिद्दत से याद आईं
 
जो हॉस्टल की बाहरी दीवारों पर टिकी रहती थीं
 
जो हॉस्टल की बाहरी दीवारों पर टिकी रहती थीं
  
 
बहुत तेज भागता प्रेम था यहाँ
 
बहुत तेज भागता प्रेम था यहाँ
और थोड़ा आ​​क्रामक दिखता सा असहजता बीते दिनों का किस्सा थीं
+
और थोड़ा आ​​क्रामक दिखता सा, असहजता बीते दिनों का किस्सा थी
  
 
क्या इत्मीनान से भरे थे हमारे दिन ?
 
क्या इत्मीनान से भरे थे हमारे दिन ?

15:48, 5 अक्टूबर 2018 के समय का अवतरण

{{KKCatK avita}}

तुम्हारे बारे में सोचते हुए
एक दिन पाया कि
ऐसा करते हुए कई साल बीत गए हैं

याद करना कुछ खास करने
जैसा नहीं रह गया था
यह कोई सहायक क्रिया भी नहीं थी

तुम्हें बताना चाहता हूँ
कि वह शहर पूरी तरह बदल गया था जो हमारी साँसों में बसता था

सारी चीजें हमेशा की
तरह बदल रही थीं
हमारे साथ बैठने की वह जगह भी
जो हम स्मृतियों में छोड़ आए !

मैंने दरबान से पूछा कि यहाँ एक गुलमोहर भी हुआ करता था
जवाब में उसने कहा कि
आपको मिलना किससे है ?

साइकिलें नहीं थीं !

वे मुझे बेहद शिद्दत से याद आईं
जो हॉस्टल की बाहरी दीवारों पर टिकी रहती थीं

बहुत तेज भागता प्रेम था यहाँ
और थोड़ा आ​​क्रामक दिखता सा, असहजता बीते दिनों का किस्सा थी

क्या इत्मीनान से भरे थे हमारे दिन ?
क्या हमारी यादों में उन दिनों की आशंकाएं दर्ज हैं !
और क्या दुख की इबारतों के किस्से भी मिलेंगे वहां  ?

कहाँ जाएँ कि शक्लें
अब बदल चुकी हैं
और अच्छा हुआ कि
हम अपनी पुरानी डायरियाँ
भी कहीं रखकर भूल गए हैं !!