भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अवशेष / विजय कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:06, 29 अक्टूबर 2018 के समय का अवतरण

मैं किन्हीं अनिवार्यताओं के साथ हूँ
फिर भी किसी और समय की
तलाश करता हुआ
जहाँ मैं तुमसे वे शब्द पाता हूँ
जिनमें एक असहनीय छटपटाहट है
कुछ पलों के लिए फैलाता हूँ एक कवि का जाल
और फिर हताश समेट लेता हूँ
एक धूसर कोलाहल में थमी हुई कोई स्तब्धता
किसी बाँसुरी के गले में फँसी हुई हलचलें
जहाँ एक दूसरे में घुल मिल गए हैं
जीवन और कला
एक चीत्कार किसी उदास सिहरन में टँगा रह गया
मैं भूल गया सब क़िस्से
पर कोई कम्पन जो अभी भी याद है
मैं शब्दकोशों के बाहर जीवन देख रहा हूँ
ये शब्द
देर रात सड़क पर भटकती उन बदनाम औरतों की तरह हैं
वे औरतें जो दूसरों के चेहरों को पढ़ती हैं
ये मुहावरे जो कल शायद खो जाएँ
पर इनमें मेरी परछाइयाँ फैली हुई हैं
मेरे विचार मेरा साथ छोड़ जाते हैं
मेरे पास कोई अर्थ नहीं बचा है
फिर भी मैं भटकता हूँ
मैं भटकता हूँ
इसलिए मेरी सीमाएँ नहीं हैं।