भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शीघ्र सँजो दो / राजराजेश्वरी देवी ‘नलिनी’" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजराजेश्वरी देवी ‘नलिनी’ |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:21, 29 दिसम्बर 2018 के समय का अवतरण
शीघ्र सँजो दो स्नेह-सिक्त मृदु प्रेम-प्रदीपावलियाँ।
दीप्ति हो उठे जग, आलोकित हों जीवन की गलियाँ॥
धुल जावे विषाद-तम हो उल्लासों की रँगरँलियाँ।
स्नेहाभा से प्रभान्विता हो खिलें हृदय की कलियाँ॥
अन्तर्गृह में सत्वर शुचितम, स्नेह-प्रदीप सजा
उस स्वर्गिक अभिनव प्रकाश से दिव्यालोक जगा